
प्रधानमंत्री आवास योजना में लीपापोती कर सरकारी योजना को चुना लगाने वालों की खैर नही
*✅सहारनपुर खबर....*
=प्रधानमंत्री आवास योजना में लीपापोती कर सरकारी योजना को चुना लगाने वालों की खैर नही....
=जिलाधिकारी योजना को लेकर हुए सख्त, अपात्रों के बनाये गए आवासों की होगी जांच....
=सरकारी धन की रिकवरी के लिए भी तैयार रहें अपात्र लाभार्थी, अपात्रों से पैसा वापस लेगी सरकार...
=योजना में निरीक्षण तथा धांधली कर गबन करने वालो पर गिरेगी गाज...
=स्पेस कंबाइन कंपनी के जिला समन्वयक की मिलीभगत के चलते जमकर हुई थी धांधली, अधिकारियों से सेटिंग कर बचा हुआ है जिला समन्वयक...
=लोगों का कहना है कि जिला समन्वयक के कईं वीडियो भी पैसे लेते हुए हो रहे वायरल, वहीं सूत्रों के अनुसार अगला नम्बर उक्त कर्मचारी का भी हो सकता है...