
शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-07.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
आज दिनाँक--07.11.2019 को *जिलाधिकारी महोदया श्रीमति सेल्वा कुमारी जे0 व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव महोदय की अध्यक्षता में ग्राम रसुलपुर दभेडी थाना बुढाना में जन-चौपाल का आयोजन किया गया* तथा वहां मौजूद संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मीटिंग की गयी एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। साथ ही *सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर भ्रामक खबर को शेयर ना करने की अपील भी की गई*।
उक्त मीटिंग में DM महोदया व SSP महोदय द्वारा वहां मौजूद सभी नागरिकों से अपील की गयी की किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे जिससे समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
#mznnews